नई दिल्ली, फरवरी 11 -- खाने का टेस्ट बढ़ाने के लिए अचार, चटनी, रायता तो जरूरी होता है। लेकिन कई बार रोज-रोज टाइम नहीं होता कि चटनी या रायता रेडी किया जाए। ऐसे में अचार की तरह ही कुछ टेस्टी चटनी को बनाकर भी स्टोर किया जा सकता है। जिसे जब मन हो बस खाने के साथ आसानी से खाया जा सके। लाल मिर्च की चटनी की आसान सी रेसिपी आपके बड़े काम आने वाली है। जिसे आप एक महीने तक आसानी से स्टोर करके रख सकती हैं। तो चलिए जानें कैसे बनाएं झटपट और आसान सी लाल मिर्च की चटनी।  लाल मिर्च की चटनी बनाने की सामग्री

गूदेवाली लाल मिर्च फ्रेश करीब 10-12

सूखी लाल मिर्च 4

20-25 लहसुन की कलियां

व्हाइट विनेगर

या, इमली का गूदा एक चौथाई कप

नमक 

धनिया के बीज एक चम्मच

सौंफ एक चम्मच

तेल एक चम्मच

जीरा एक चम्मच

कलौंजी एक चम्मच लाल मिर्च की चटनी बनाने की विधि

-सबसे पहले...