नई दिल्ली, फरवरी 16 -- CBSE Exam : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस नोटिस को फर्जी करार दिया है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन के चलते कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है और नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। सीबीएसई ने कहा है कि विद्यार्थी इस तरह के वायरल हो रहे लेटर से सावधान रहें और गुमराह न हों। बोर्ड ने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है।  सीबीएसई के नाम से जारी इस फर्जी नोटिस में कहा गया है- 'बोर्ड के संज्ञान में आया है कि किसान आंदोलन  के कारण बोर्ड परीक्षार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वे स्कूलों में उपस्थित होने में असमर्थ हैं, इसलिए सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। आपको नई तारीखों के बारे में सूचित...