पटना, मार्च 28 -- Bihar DElEd Exam : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2024-26 में डीएलएड में एडमिशन के लिए 30 व 31 मार्च को होने वाली सीबीटी यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा स्थगित कर दी है। बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि परीक्षा अपरिहार्य करणों से स्थगित की गई है। वहीं एक से 28 अप्रैल तक होने वाली परीक्षा पूर्व निर्धारित समय पर होगी। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। इस बार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 6 लाख, 81 हजार, 982 आवेदन आए हैं। नौ जिलों में 53 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। पटना में सबसे अधिक 36 केंद्रों पर परीक्षा होगी। पहले प्रवेश परीक्षा 30 मार्च से 28 अप्रैल तक होनी तय थी। परीक्षा पटना, भोजपुर, भागलपुर, छपरा, सीवान, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर एवं पूर्णिया में होगी। 11 अप्रैल (ईद), 17 अप्रैल (रामनवमी), 1...