इटावा औरैया, फरवरी 22 -- इटावा। संवाददाता यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। नकल पर नकेल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए 69 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें हाई स्कूल व इंटर की 44090 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक एक अधिकारी को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है । इन्ही की निगरानी में परीक्षा होगी। इन परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए जिले को 14 सेक्टर और 6 जोन में बांटा गया है। कुल 69 परीक्षा केंद्रों में से तीन परीक्षा केंद्रों को क्रिटिकल माना गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के 1200 तथा बेसिक शिक्षा विभाग के 1800 शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा के लिए ड्यूटी में लगाया गया है। यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षाएं कराए जाने को लेकर काफी दिनों से तैयारी चल रही थी और अब परीक्षा का सिर्फ एक दिन शेष रह जाने पर सभी तैयार...