वाराणसी, फरवरी 9 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास जिले के 59 संस्कृत विद्यालयों के कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों को निशुल्क पुस्तक और ड्रेस उपलब्ध कराएगा। शिक्षकों को भी एक-एक सेट पुस्तकें दी जाएंगी। विद्यालयों में वाद्य यंत्र दिया जाएगा। यह निर्णय गुरुवार को न्यास की 105वीं बैठक में लिया गया। अधिकारियों को दो माह में विद्यालयों में इन्हें बांटने का निर्देश दिया गया।कमिश्नरी सभागार में न्यास अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडे की अध्यक्षता हुई बैठक में तय हुआ कि मंदिर की ओर से संस्कृत प्रतियोगिता होगी। इसका आयोजन अंतर्विद्यालयी सहित सभी स्तर पर होगा। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और घाटों पर रहने वालों को प्रतिदिन बाबा का प्रसाद वितरित किया जाएगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि मंदिर के अन्नक्षेत्र में तैय...