गोरखपुर, अप्रैल 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता।लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पुलिस की कार्रवाई भी तेज हो गई है। बीते 40 दिन में गोरखपुर जोन की पुलिस ने 312 अवैध शस्त्र व 194 अवैध कारतूस बरामद किया वहीं अवैध असलहा की दो फैक्ट्री का भांडाफोड़ करते हुए कार्रवाई की। यही नहीं जोन के 11 जिलों में 54440 लाइसेन्सी शस्त्रों को जमा कराने के साथ ही लाइसेंसी असलहाधारी के क्राइम से जुड़े होने के मामले में तीन लाइसेंसी असलहा जब्त कराने के साथ 319 शस्त्रों को निरस्त कराया। इस दौरान पुलिस ने बड़े पैमाने पर बवालियों के खिलाफ पाबंदी की भी कार्रवाई की गई। दरअसल, चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही पुलिस ने लाइसेंसी असलहा जमा करने और अवैध असलहों पर कार्रवाई तेज कर दी है। चुनाव के दौरान कहीं से इन असलहों के इस्तेमाल न हो साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव ...