गाजीपुर, फरवरी 21 -- गाजीपुर, संवाददाता।जनपद के 218 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार से नौ मार्च तक यूपी बोर्ड परीक्षा करायी जाएगी। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के समय में भी बदलाव किया गया है। वर्ष 2024 के सुबह के पाली की परीक्षा में एक घंटा का समय बढ़ा दिया गया है। अबतक सुबह 7:30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा का समय बदलकर 8:30 बजे तक कर दिया गया है। वर्ष 2024 के बोर्ड परीक्षा के पहली पाली की परीक्षा 8:30 बजे से 11:45 तक होगी। परीक्षा केंद्रों पर देर से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को कारण बताना होगा। इसके साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों के अनुमति मिलने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। वहीं दूसरी पाली क...