हजारीबाग, अप्रैल 18 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधिहजारीबाग की रामनवमी पुलिस और प्रशासन की मदद से 1950 से संपन्न हो रही है। इसमें महासमिति बड़ी भूमिका निभा रही है। हजारीबाग रामनवमी के पहले अध्यक्ष सन 1950 में स्वर्गीय गुरु सहाय ठाकुर निर्वाचित हुए थे। उस कालखंड में रामनवमी महासमिति एक पर्चा जारी कर नगर वासियों से अपनी अपनी दुकानें बंद कर जुलूस में शामिल होने के लिए अपील जारी करती थी। विदित हो कि 1918 में गुरु सहाय ठाकुर ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर चैत्र नवमी के दिन पहला महावीर झंडा निकाला था। 1928 तक आते-आते महावीरी झंडा एक बड़े जुलूस में परिवर्तित हो चुका था । श्री चैत्र रामनवमी महासमिति एक अपंजीकृत संस्था है। रामनवमी महासमिति के गठन के 73 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक कोई नियमावली नहीं बन पाई है। कॉलमनिस्ट विजय केसरी बताते हैं कि महासमि...