बेगुसराय, अप्रैल 1 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के श्री सियालषण 2 स्कूल समसा तथा अपग्रेडेड 2 स्कूल चकमुजफ्फर में 11वीं कक्षा में उत्तीर्ण बच्चों के बीच प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता साकेत सुमन ने की। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत तथा लगन से किया गया कार्य हमें सफलता की ओर ले जाता है। शैक्षणिक क्षेत्र में अभी और मेहनत की आवश्यकता है। सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तुलना में योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों की तैनाती की गई है। इनके मार्गदर्शन में अच्छी शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। ग्यारहवीं के बाद बारहवीं कक्षा में उत्तीर्णता के बाद ही इस कक्षा की मुकम्मल शिक्षा होगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नियमित कक्षा करने पर बल दिया। मौके पर एचएम नीरज कुमार गौतम, इन्दु कुमारी, कन्हैया कुमार, राजेश कुमार, ...