बदायूं, मार्च 29 -- जिला पर्यावरण समिति वृक्षारोपण समिति व गंगा समिति की बैठक में डीएम ने कहा कि पिछले वर्ष जो पौधरोपण किया गया है उसकी सत्यापन आख्या 10 दिन में उपलब्ध करायें। नये पौधरोपण अभियान के लिए स्थल चयन प्राथमिकता पर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया हैं। उन्होंने दो बड़े स्थलों पर वृहद पौधरोपण करने के लिए भी कहा तथा जिले के चार नालों के विभिन्न पैरामीटर पर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया।गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम मनोज कुमार ने कहा कि आगामी पौधरोपण के लिए लक्ष्य का आवंटन संबंधित विभागों को किया जा चुका है। जिले में वृह्द पौधरोपण के लिए 55 हेक्टेयर के एक स्थल व अन्य स्थल पर पौधरोपण करने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने ईवी चार्जिंग स्टेशन, बैटरी वाहनों की संख्या उपलब्ध कराने के लिए कहा तथा जिल...