रांची, अप्रैल 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। आड्रे हाउस में रविवार को मृत्युंजय शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक 'ब्रोकन प्रॉमिसेस : कास्ट, क्राइम एंड पॉलिटिक्स इन बिहार का विमोचन हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और पद्मश्री अशोक भगत ने पुस्तक का विमोचन किया। हरिवंश ने लेखक मृत्युंजय की सराहना करते हुए कहा कि यह किताब नीति निर्धारकों और समाज के शिक्षित वर्ग के बीच बिहार की वास्तविक छवि को प्रस्तुत करने का काम करेगी। किताब की पृष्ठभूमि पर चर्चा करते हुए हरिवंश ने जेपी आंदोलन से लेकर रांची में अपने पत्रकारिता के दिनों को याद करते हुए तत्कालीन बिहार की विधि व्यवस्था, राजनीति, शिक्षा, नक्सलवाद और जातीय समीकरण पर चर्चा की।बाबूलाल मरांडी ने 90 के दशक के बिहार और झारखंड विभाजन के समय के हालातों पर चर्चा की। ...