वाराणसी, फरवरी 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने कहा कि ज्ञानवापी केस का फैसला पूर्णत: सत्यता और पारदर्शिता पर आधारित है। गुरुवार को काशी विद्यापीठ में आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने ये बातें कहीं। प्रबोधिनी फाउंडेशन और प्रबुद्धजन काशी की तरफ से विद्यापीठ के समिति कक्ष में गुरुवार को 'काशी में ज्ञानवापी विषयक संगोष्ठी और पूर्व जिला जज का सम्मान समारोह आयोजित था।ज्ञानवापी केस की चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि अजय कृष्ण विश्वेश ने कहा कि न्यायिक सेवा में जो भी कार्य होता है उसे पत्रावली के आधार पर किया जाता है। यहां हर साक्ष्य का ध्यान रखना होता है और स्वयं के विवेक का प्रयोग करना होता है। जिससे न्याय को मूर्त रूप दिया जा सके। ज्ञानवापी मामला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिला न्यायालय में मेरे समक्ष आया। सर्व...