बिहारशरीफ, मार्च 27 -- होली में खलल डालने वाले 99 बदमाश गिरफ्तारहथियार और शराब के साथ 3 बाइक भी बरामद 24 वाहनों से जुर्माना भी वसूला बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से होली में शांति भंग करने वाले व खलल डालने वाले 99 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें हत्या के प्रयास, फिरौती के लिए अपहरण, शस्त्र अधिनियम, डकैती, पुलिस पर हमला और शराब के मामलों में शामिल अपराधी हैं। पुलिस ने 50 लीटर देशी चुलायी और 11 लीटर विदेशी शराब भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में हत्या के प्रयास मामले में 18, फिरौती के लिए अपहरण मामले में चार, शस्त्र अधिनियम मामले में तीन, पुलिस पर हमला मामले में नौ और शराब मामले में 42 अपराधी शामिल हैं। पुलिस ने 24 वाहनों से जुर्माना भी वसूला है। इसके अलावा पुलिस ने पिस्टल, दो देशी कट्टा,...