रांची, फरवरी 12 --  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी जाने वाली याचिका पर हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी को गलत बताते हुए कहा है उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है। राजनीतिक विद्वेष के कारण उनकी गिरफ्तारी की गई है, ऐसे में उनके गिरफ्तारी गलत और नियमों के खिलाफ है। ईडी ने मांगा था समय पिछली सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से हेमंत सोरेन के आरोपों का जवाब देने के लिए समय मांगा था। इस पर अदालत ने ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई 12 फरवरी को निर्धारित की थी। ईडी की ओर से इस मामले में जवाब दाखिल कर दिया गया है। सोमवार को दोनों पक्षों की ओर से बहस शुरू होगी। इसके पूर्व हेमंत सोरेन की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी की आशंका जतायी गयी थी और अदालत से पूछताछ के दौरान उनक...