नई दिल्ली, फरवरी 26 -- भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है। एक तरह से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौट आए हैं। वे मुंबई की एक लोकल टी20 टूर्नामेंट में खेलने उतरे हैं। हालांकि, इस टी20 टूर्नामेंट को किसी लीग का दर्जा प्राप्त नहीं है, लेकिन वे क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं, ये अच्छी बात टीम इंडिया के नजरिए से है। इस टी20 टूर्नामेंट के साथ वे आईपीएल 2024 की तैयारियों में भी जुट गए हैं।  दरअसल, हार्दिक पांड्या सोमवार की दोपहर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में रिलायंस 1 के लिए कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरे। आईपीएल 2024 में भी वे मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे। उनको मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स से ट्रेड के जरिए खरीदा है। वहीं, पांच बार के आईपीएल विजेता कप्तान ...