बिजनौर, फरवरी 22 -- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती इलाकों में वन्य जीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जंगली हाथी लगातार किसानों की फसलें रौंद कर बर्बाद कर रहे हैं। मंगलवार को रात इस्लामनगर ग्राम पंचायत के तहत पुराना कालागढ़ से सटे शमसुद्दीन अंसारी के खेत में घुसे हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने उत्पात मचाते हुए करीब पांच बीघा गेहूं की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया। दूसरी ओर एक टस्कर हाथी महबूब अली के खेत में घुस गया तथा खेत में मौजूद आम और अमरूद के पेड़ों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी की चिंघाड़ सुनकर रवि, बच्चू, भागी, सुनील तथा सर्वेश सहित मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने शोर- शराबा करते हुए हाथी को भगाने का प्रयास किया, लेकिन हाथी टस से मस नहीं हुए। हाथियों की मौजूदगी सम्बंधी जानकारी के बाद वनकर्मियो सहित मौके पर पहुंच...