सिद्धार्थ, फरवरी 23 -- सिद्धार्थनगर। निज संवाददातामेडिकल कॉलेज की ओपीडी में गुरुवार को 1109 मरीजों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। ओपीडी में सामान्य मरीजों के साथ-साथ मौसमी बीमारी की चपेट में आने वाले भी परामर्श लेते रहे। इस दौरान चिकित्सकों ने बताया कि हवा चलने से नाक सूख रहा है। शरीर में मरोड़ की दिक्कत बनी है। मौसम में अभी ठंड का असर बरकरार है। इसमें तेज धूप भी नुकसानदेय साबित हो रहा है। ऐसे में सेहत को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है। ओपीडी के कक्ष संख्या पांच में दोपहर 12.10 बजे नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार शर्मा मरीजों से घिरे पड़े थे। वह बारी-बारी से मरीजों को देख रहे थे। इस दौरान कई मरीजों ने नाक व गला सूखने की समस्या बताई। नाक से खून आने की भी समस्या से अवगत कराया। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सक ने बताया कि हवा के चलने से नाक व गल...