गढ़वा, अप्रैल 11 -- भंडरिया। प्रखंड मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती गांवों में भी मुसलमानों का महत्वपूर्ण पर्व ईद हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। पर्व को लेकर हर वर्ग के लोगों में खासा उत्साह था। लोगों ने सुबह ही नहा कर नए कपड़े पहन कर ईदगाह और मस्जिदों में पहुंच ईद उल फितर की नमाज अदा की । करचाली ईदगाह में मौलाना मुख्तार आलम ने ईद की नमाज पढ़ाई। वहीं भंडरिया जमा मस्जिद में मौलवी हदीस अहमद, मदगड़ी ( क) गांव में मौलाना मुमताज आलम, चिरैंयांटांड मस्जिद में हाफिज कमाले मुस्तफा ने ईद की नमाज पढ़ाई । नमाज के बाद अमन और शांति की दुआ की गई। ईद की नमाज के बाद लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की। मौके पर लोगों ने अपने घरों में सेवइयां और अन्य पकवान बनाए गए थे। फिर शीरनी खाने और खिलाने का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। मौके पर हाजी सलामत...