नई दिल्ली, मार्च 22 -- दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार को सख्त फटकार लगाई। कोर्ट ने दोनों को चेतावनी देते हुए यहां तक कह दिया कि यदि अवैध पैथोलॉजी लैब्स पर लगाम से संबंधित कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया तो उन्हें जेल भेज दिया जाए जाएगा। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की डिवीजन बेंच ने सौरभ भारद्वाज को इस बात के लिए भी चेतावनी दी कि आप सरकार और स्वास्थ्य सचिव या केंद्र सरकार से झगड़े के बीच कोर्ट का इस्तेमाल मोहरे के रूप में ना किया जाए।  कोर्ट ने कहा कि मंत्री और हेल्थ सेक्रेट्री एकाधिकार स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अगर उसके आदेशों का उल्लंघन जारी रहा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोर्ट ...