पटना, अप्रैल 13 -- लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के घोषणा पत्र पर जारी सियासत से पर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। एक करोड़ नौकरी देने के वादे पर राजनीति करने वाले नेताओं को तेजस्वी ने बताया है कि यह काम कैसे संभव होगा। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया। साथ ही बीजेपी पर भी 19 लाख नौकरी देने का वादा कर बदल जाने का आरोप लगाया। शनिवार को राजद ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। बताया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 में जनता अगर इंडिया गठबंधन को समर्थन देकर सरकार बनाने की ताकत देती है तो देश भर में एक करोड़ सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 30 लाख खाली पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की जाएगी और सत्तर लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा। उन पर भर्ती की प्रक्रिया 15 अगस्त से...