भभुआ, फरवरी 12 -- भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घनाओं में पिता-पुत्र सहित छह लोग घायल हो गए। घायलों जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणीपुर गांव की प्रभावती देवी, उसके पुत्र राकेश कुमार, भगवानपुर थाना के मरची गांव निवासी राजेश्वर यादव, अंतु यादव, भभुआ की पार्वती देवी व सोनहन थाना क्षेत्र के पचंगावा के वंशीधर प्रसाद शामिल हैं। इनमें से कुछ घायलों को स्थानीय लोगों व कुछ को परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया गया। जिले में इन दिनों हाई स्पीड व लहरियाकट बाइक चलाने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। जबकि परिवहन विभाग द्वारा लगातार यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। हि.प्र.मारपीट में पांच महिला सहित छह लोग घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों ...