शामली, फरवरी 9 -- नगर के स्वास्थ केन्द्र परिसर में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए बनायी गयी बिल्डिंग का रखरखाव न होने से जर्जर हालत तक पहुंच गयी है। वहीं इसी बिल्डिंग में चिकित्सक रहने को मजबूर है। नगर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र परिसर में अलग अलग व्यवस्थाओं के लिए करोडों की लागत से बिल्डिंग बनी है। परिसर में बनी महिला स्वास्थ केन्द्र की बिल्डिंग रखरखाव न होने के कारण जर्जर हालत में है जिसके चलते चिकित्सालय को मुख्य चिकित्सालय भवन में शिफ्ट कर अधिकारियों ने इतिश्री कर दी है। स्वास्थ केन्द्र की बिल्डिंग व बीच में पडे परिसर में पांच पाचं फुट ऊंचा झाड़ खड़े है। जिसमें जहरीले जानवर, मच्छर आदि पनप रहे है। एक बिल्डिंग में बने कमरों में चिकित्सकों के रहने के लिए क्वार्टर बनाये गये है। जिसमें हर समय चिकित्सकों को जान का खतरा बना रहता है। दूसरे स्वास्...