चंदौली, मार्च 1 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में गुरुवार को स्मार्ट फोन का वितरण मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं के तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद के नाम पर स्मार्ट फोन का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। इससे नक्सल क्षेत्र की बेटे व बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में काफी सहूलियत होगी। विधायक ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया वे स्मार्ट फोन का जीवन में सही इस्तेमाल करें। विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई में काफी कारगर साबित होगा। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार शिक्षा को लेकर काफी संवदेनशील है। शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। ऐसे में आपसभी स्मार्ट फोन का सही दिशा में इस्तेमाल करें। भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री...