लखनऊ, अप्रैल 9 -- Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में 400 से अधिक सीटों पर प्रचंड जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक के बाद एक अलग-अलग प्रांतों में बड़ी रैलियां और रोड शो कर जनमत को पक्ष में करने में जी-जान से जुटे हैं। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के मिशन 400 प्लस के टार्गेट को पूरा करने के लिए अनथक प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को बीजेपी के खाते में जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औसतन हर रोज तीन जिलों का दौरा कर रहे हैं। यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी के बाद देशभर में बीजेपी कैंडिडेट्स के बीच योगी आदित्यनाथ की खासी मांग है। 30 से अधिक प्रत्याशियों के लिए कर चुके प्रचार योगी आदित्यनाथ अब तक यूपी की 24 सीटों पर बीजेपी प्रत्याश...