लखनऊ, मार्च 13 -- अलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बच्ची को टीका लगवाने के बाद मां को निडिल चुभने के मामले की जांच शुरू हो गई है। सीएमओ की ओर से एसीएमओ डॉ. गोपीलाल के नेतृव में तीन सदस्यीय टीम गठित की गई। सीएचसी पहुंचकर गुरुवार को अफसर नर्स से पूछताछ के साथ ही जानकारी जुटाएंगे। मड़ियांव निवासी अमन मिश्रा ने सीएचसी प्रभारी को लिखित शिकायत देकर कहा था कि मंगलवार दोपहर उनकी भाभी अपनी साढ़े तीन माह की बच्ची को टीका लगवाने पहुंची थी। जैसे ही बच्ची को टीका लगाने के लिए बैठाया, नर्स से बच्चे के हिलने पर मां को टीके वाली खून लगी सुई चुभ गई थी। महिला ने खून लगी सुई लगने पर हंगामा किया था। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के नियमित टीकाकरण के लिए जो सिरिंज प्रयोग में लाई जाती है, वह सिंगल यूज होती है। इस मामले में डॉ. गोपी...