गुमला, अप्रैल 6 -- सिसई प्रतिनिधि। 13 मई को होने वाले लोहरदगा लोकसभा चुनाव में प्रखंड में 80 प्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मुख्यालय क्षेत्र में स्कूटी रैली निकाली गई। स्कूटी रैली प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर मेन रोड़, थाना रोड़- छारदा रोड़ होते हुए कुम्हार मोड़ से वापस प्रखंड मुख्यालय पहुंची। इस दौरान स्कूटी पर जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाएं, विभिन्न विभागों के कर्मी मतदान के स्लोगन लिखे तख्ती के साथ लोगों को अपने मत का प्रयोग करने और लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया। मौके पर बीपीआरओ सुमराई किंडो, नोडल पदाधिकारी संत कुमार साहु,मिडिया व आचार संहिता कोषांग नोडल पदाधिकारी सुषमा तिर्की,स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी शैलेश प्रसाद यादव, बीपीएम रिजवाना, समन्वयक प्रवीण कुमार,आवास समन्...