रिषिकेष, फरवरी 6 -- ऋषिकेश, संवाददाता।परमार्थ निकेतन में पंजाब विश्वविद्यालय से शोधार्थियों का एक दल पहुंचा है। दल के सदस्यों ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया तथा गंगा आरती में सहभाग किया। मंगलवार को पंजाब विश्वविद्यालय के शोद्यार्थियों ने परमार्थ निकेतन में होने वाली विभिन्न आध्यात्मिक गतिविधियों यज्ञ, गंगा आरती, योग, ध्यान, आयुर्वेद और पंचकर्म के विषय में जानकारी प्राप्त की। शोधार्थियों ने विश्व कल्याण के लिये परमार्थ निकेतन में सुबह और सायं होने वाले यज्ञ के बारे में जाना। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि यज्ञ हमारी सनातन संस्कृति का आधार और भारतीय वैदिक संस्कृति का स्तंभ है, जो वेदों की पवित्रता के माध्यम से पर्यावरण की शुद्धि का संदेश देता है। संतों ने सार्वभौमिक ...