रांची, अप्रैल 29 -- रांची, संवाददाता। सदर अस्पताल में लगातार सुविधाओं की शुरुआत हो रही है। अब जल्द ही शिशु शल्य चिकित्सा की भी शुरुआत की जाएगी। एक साल पहले सदर अस्पताल में इसकी शुरुआत की गई थी, पर चिकित्सक के चले जाने से यह विभाग लंबे समय तक नहीं चल सका था। सदर अस्पताल प्रबंधन अब फिर से इस विभाग की शुरुआत करने पर विचार कर रहा है। चुनाव समाप्त होते ही चिकित्सक का चयन कर लिया जाएगा। इस विभाग में आने वाले मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज की सुविधा मिलेगी। वहीं, ओपीडी नि:शुल्क होगा। चिकित्सकों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत ही अस्पताल में नियुक्त किया जाएगा। सप्ताह में दो या तीन दिन ओपीडी की सुविधा रहेगी।मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर के लिए सबसे बेहतर सुविधा मरीजों के अनुसार, रांची का सदर अस्पताल वर्तमान में मदर एंड चाइल्ड केयर के दृष्...