मुजफ्फरपुर, फरवरी 10 -- मुजफ्फरपुर। भगवानपुर ओवरब्रिज के यादवनगर-भगवानपुर गोलंबर लेन के मरम्मत को लेकर जनहित मंच के सचिव सुशील कुमार सिंह ने शनिवार को जिले के सभी विधायक और विधान पार्षद को मेल से पत्र भेजा है। बताया है कि रेवा रोड से शहर में प्रवेश का एक मात्र एनएच है। सैड़कों ट्रक, बस, कार और ऑटो के साथ बाइकें गुजरती है। लेन जर्जर होने की वजह से राहगीर उसमें गिरकर जख्मी हो रहे हैं। जाम लगता है। आवगम सुचारु करने के लिए युक्त लेन की मरम्मत जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...