अयोध्या, मार्च 2 -- बीकापुर, संवाददाता। अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को शेरपुर पारा के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक जय किशोर अवस्थी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले आए। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने एक युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि बाइक पर सवार दूसरे युवक को गंभीर चोटे होने के कारण गहन चिकित्सा इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना में शामिल एक युवक के जेब से के एन आई सुलतानपुर का परिचय पत्र प्राप्त हुआ है। जिस आधार पर पुलिस ने परिचय पत्र पर अंकित मोबाइल नंबर पर संपर्क कर परिजनों को सूचना दे दी है। स...