मुरादाबाद, अप्रैल 2 -- संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मंडल और जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर मंगलवार को जनता इंटर कॉलेज गोपीवाला कालेवाला में दो टीमें जूनियर कक्षाओं 6, 7 और 8 में शुल्क वसूली की जांच करने के लिए पहुंची। प्रधानाचार्य और प्रबन्ध समिति ने पीटीए के तहत कम पैसा लेकर वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय का भुगतान करने की बात कही।विद्यालय से निष्कासित शिक्षकों डालेंद्र, विकास और सरताज जहां के साथ ही छात्र छात्राओं ने शुल्क वसूली की बात कही, जबकि प्रबन्ध समिति और प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने जांच समितियों के समक्ष कहा कि पीटीए के तहत कम पैसा लेकर वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। शिकायतकर्ता डालेन्द्र सिंह, विकास कुमार, सरताज जहां की शिकायत पर राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया जट बिलारी के प्रधानाचार्य रघुपति देव, जांच सम...