सहारनपुर, अप्रैल 3 -- सहारनपुर बाबा लालदास रोड स्थित श्री रामेश्वर धाम मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव के उलपक्ष्य में सात दिवसीय राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को आयोजित कथा में भक्तों को सेतु बंध, प्रभु लक्ष्मण को शक्ति बाण लगने आदि कथा का प्रसंग सुनाया गया। विजय कौशल महाराज ने बताया कि समुद्र पर जो सेतु बना है वह बेहद संकरा है। इस पर प्रभु श्रीराम ने जैसे ही अपने पांव पुल पर रखे वैसे ही पुल मजबूत हो गया। प्रभु श्रीराम समेत सभी वानर सेना आसानी से पुल पार कर लंका के मुख्य द्वार पर पहुंच गए। सेना लंका पर चढ़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार थी। तभी प्रभु श्रीराम ने लंकापति रावण को एक मौका ओर देने का निश्यत किया। उन्होंने दूत के रुप में अंगद को भेजा। लेकिन प्रभु श्रीराम के प्रस्ताव को रावण द्वारा ठुकरा दिया जाता है। इसके बाद भीषण युद्ध होता...