पीलीभीत, अप्रैल 29 -- पूर्णागिरि मां के भक्तों के लिए रविवार से दूसरी मेला स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई। बरेली पीलीभीत टनकपुर मेला स्पेशल का टाइम यात्रियों को भा रहा है। दर असल दिन में गरमी होने के कारण रात में ही अधिकतर लोग माता रानी के दर्शन को निकल रहे हैं। ऐसे में यह ट्रेन काफी सुविधाजनक मानी जा रही है।पिछले दिनों होली के बाद कासगंज से टनकपुर के लिए संचालित की गई एकमात्र मेला स्पेशल के बाद पीलीभीत में मेलार्थियों की तादायत खुद डीआरएम ने देखी थी। भीड़ की स्थिति देखने के बाद डीआरएम रेखा यादव ने अतिरिक्त ट्रेन मंजूर कर दी। रविवार को यह ट्रेन संचालित होना शुरू हो गई है। इससे मेलार्थियों को बड़ी राहत मिली है। यह मेला स्पेशल ट्रेन रविवार को टनकपुर से रात में 21.30 पर चलकर 21.39 पर बनवसा आकर 21.41 पर खटीमा रवाना होगी। पीलीभीत में 10.55 पर पीलीभीत...