लखीसराय, अप्रैल 18 -- एक संवाददाता। अच्छी सड़कें विकास की निशानी होती हैं। इसे आर्थिक विकास की पहली सीढ़ी भी कहा जाता है। बावजूद यहां सड़क बनने में कई वर्ष लग जाते हैं। लेकिन टूटने में समय नहीं लगता है।सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत कसबा पंचायत में निर्मित सड़क इसका जीता जागता उदाहरण है। विशेष केंद्रीय सहायता योजना से अभयपुर पीडब्ल्यूडी सड़क से कसबा होते हुए मसुदन तक 2800 मीटर सड़क का निर्माण दो करोड़ 58 लाख दस हजार दो सौ एक्कासी रुपये की लागत से हुई थी। कार्य प्रारंभ की तिथि 5 जून 2023 और कार्य समाप्ति की तिथि 4 मार्च 2024 थी। ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल लखीसराय की देखरेख में सड़क बनी। लेकिन सवाल खड़े हुए तो विभाग ने ध्यान नहीं दिया। नतीजा सड़क बनने के साथ ही टूट कर बिखरने लगी तो ग्रामीण ने विरोध किया और अनियमितता की जांच निगरानी से कराने की मांग ...