गया, फरवरी 12 -- गया-कोडरमा रेल सेक्शन के शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट रेक लोडिंग प्वाइंट से डेढ़ माह में 17 रेक धान दक्षिण भारत भेजा गया है। इस रेक लोडिंग प्वाइंट से इस वर्ष जनवरी माह से मालगाड़ी के वैगन में धान लोडिंग का कार्य शुरू किया गया है। इस बीच 17 रेक में भरकर धान को भेजा गया। एक रेक में करीब 42 से 62 वैगन का लोड रहता है। दक्षिण भारत के लिए अभी और सात रेक धान ईश्वर चौधरी लोडिंग प्वाइंट से लोडिंग किया जाना है। गया सहित विभिन्न जिले से प्राइवेट स्तर पर खरीद किये गए धान को व्यापारियो द्वारा मालगाड़ियों में लोड कर धान की खेप दक्षिण भारत भेजी जा रही है। धान लोडिंग में रेलवे को भाड़े के रूप में रेलवे को करीब छह करोड़ रुपये का राजस्व का लाभ हुआ है। रेलवे द्वारा लोडिंग व भाड़े को लेकर आयी अड़चन के कारण पिछले वर्ष ईश्वर चौधरी लोडिंग प्वाइंट से धान लोड...