मऊ, अप्रैल 14 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के बहरामपुर बनकटा गांव में आपसी सहयोग से डा.भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाने को लेकर लगाए जा रहे झंडा को गांव के ही तीन शरारती युवकों ने शुक्रवार की शाम को तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित कई संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता ने झंडा को फेंकने व पैर से कुचलने का आरोप लगाया है। साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...