अमरोहा, फरवरी 12 -- व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान पदाधिकारियों ने सोमवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसपी कुंवर अनुपम सिंह को सम्मानित किया। शनिवार को शहर के मोहल्ला कटरा गुलाम अली में सर्राफ योगेश चंद्र अग्रवाल और उनकी गोद ली हुई बेटी सृष्टि की हत्या का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी। इस दौरान संगठन जिलाध्यक्ष रमेश कलाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार वर्मा, युवा जिलाध्यक्ष मरगूब सिद्दीकी, आलोक कुमार गोयल, विश्व देव रस्तोगी, नरेंद्र कुमार वर्मा, मुजाहिद अली, शाहिद अली समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...