बरेली, फरवरी 20 -- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ)ने नशीली दवाओं का बड़ी तादात में जखीरा बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया। एएनटीएफ की टीम ने दवा व्यापारी से जब नशीली दवाओं की खरीद-फरोख्त और सप्लाई से संबंधित हिसाब किताब तलब किया तो वह उसे दिखाने में नाकाम रहा है। उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस औषधि प्रशासन विभाग की भी मदद ले रही है। यह देखा जा रहा है कि उसने नशीली दवाओं का इतना बड़ा जखीरा कहां से मंगाया था और इसे कहां सप्लाई करने की तैयारी थी।एएनटीएफ की जांच में सामने आया कि मेडिकल स्टोर संचालक लंबे समय से नशीली दवाओं का कारोबार कर रहा था। वह दूसरे प्रदेशों से नशीली दवाओं की खेप मंगाकर उसे प्रिंट रेट से ज्यादा पर सप्लाई करता था। मेडिकल स्टोर की आड़े में वह सालों से यह धंधा कर रहा था और किसी को इसकी भनक नहीं लगी। चंद दिनों में नौकर ...