रामपुर, अप्रैल 6 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने बापू मॉल की दुकानों के आवंटन का फिर मुद्दा उठाया। कहा कि नगर पालिका शीघ्र दुकानें आवंटित करे।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यालय पर हुई बैठक में कहा कि बापू मॉल की लगभग 400 दुकानें जो पिछले लगभग 10 वर्षों से बंद हैं। दुकानों का किराया भी पालिका में जमा नहीं पा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पालिका प्रशासन से नीचे की दुकानें बेरोजगार युवा, छोटे व्यापारियों और ठेला चालकों को आवंटित करने की मांग की है। कहा कि दुकानों से गरीबों की रोजी-रोटी सुचारू रूप से चलने लगेगी। उन्होंने दुकानों की मरम्मत, प्रति माह एक हजार रुपये का किराया, एक लाख की एडवांस पगड़ी निधार्रित करने की मांग की। सुझाव दिया कि दुकानों का आवंटन लाटरी सिस्टम से होना चाहिए। इस अवसर पर संजय गुप्ता, म...