बागेश्वर, अप्रैल 13 -- बागेश्वर, संवाददाता। लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र की व्यय प्रेक्षक अंकिता पांडेय शनिवार को बागेश्वर पहुंची। उन्होंने नोडल अधिकारियों की जिला सभागार में बैठक की। लोकसभा चुनाव के लिए कलक्ट्रेट परिसर में बनाए गए एकीकृत कक्ष में मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) के साथ ही वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर आने वाली शिकायतों और सिविजिल एवं जीआइएस सेल की जानकारी ली। प्रेक्षक ने जनपद की दोनों विधानसभाओं क्षेत्रों में नियुक्त निगरानी दलों की भी समीक्षा की।प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए व्यय अनुवीक्षण तंत्र के अंतर्गत गठित टीमें निर्वाचन व्यय पर पैनी नजर रखें। प्रत्येक उम्मीदवार निर्वाचन के दौरान जो भ...