पटना, फरवरी 12 -- राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ ने सोमवार को गर्दनीबाग में विशाल धरना प्रदर्शन किया। लंबित मांगों को पूरा करने के लिए आवाज बुलंद की। मांगों में वृद्धजनों, विधवा व दिव्यांग पेंशन की राशि 4 सौ रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2 हजार रुपये करने, रेलवे के किराये में पुरुष वरिष्ठ नागरिकों की 40 प्रतिशत व महिला नागरिकों को 50 प्रतिशत छूट देने, सभी जिला मुख्यालय में जमीन उपलब्ध कराकर वृद्धाश्रम का निर्माण कराने, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओपीडी सेवा को पहले की तरह चालू कराने व अन्य शामिल है। संघ के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय ने कहा कि हमलोग थकने वाले नहीं है, हमारा आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। मौके पर गगन कुमार सेन गुप्ता, विद्यानंद चौधरी, भरत सिंह, प्रो.बच्चन, रामनरेश शर्मा, सूर्यनाथ सिंह, हरिनाथ राम व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...