पूर्णिया, फरवरी 6 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षकों ने जलालगढ़ प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्रावधान की प्रतियां जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया। कहा कि सक्षमता परीक्षा में सभी शिक्षक आवेदन नहीं कर परीक्षा नीति का बहिष्कार करेंगे। प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश आनंद, सचिव फखरूद्दीन अहमद, कोषाध्यक्ष कृपानंद ऋषि ने कहा कि यदि सरकार बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा, ऐच्छिक स्थानांतरण आदि मांगों को नहीं मानती है तो 10 फरवरी को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। वहीं13 फरवरी से बजटीय सत्र के दौरान विधान मंडल का घेराव किया जाएगा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...