गुमला, अप्रैल 6 -- गुमला। नेतरहाट पठार के भू-भागीय बस्तियों में बसे विलुप्त प्राय आदिम जनजातीय समुदाय के वोटरों में लोक सभा चुनाव -2024 को लेकर उत्साह का माहौल है। गुमला जिले में 16405 से अधिक विलुप्त प्राय आदिम जनजातीय समुदाय लोग रहते हैं। जिनमें असुर,बिरहोर,बृजिया,नगेसिया और कोरवा जनजातियां शामिल हैं। जिसमें मतदाताओं की संख्या करीब 10 हजार है। जिले में पहली बार जनजातीय समुदाय के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शत-प्रतिशत दर्ज हो गया है,और इस बार उन्हें मतदाता पहचान पत्र भी मिल गए हैं। जिले में आदिम जनजाति समुदाय के वोटर सुदूरवर्ती इलाके में बसे हैं। इन इलाकों में जिले में सक्रिय रहे अतिवादी वामपंथी हथियारबंद संगठनों का खासा प्रभाव पिछले कई वर्षोँ से बरकार रहा है,और लगभग हर चुनाव में अतिवादी वामपंथी हथियारबंद संगठनों द्वारा चुनाव बहिष्का...