फरीदाबाद, फरवरी 22 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में किफायती दरों पर लोगों को आरओ का पानी उपलब्ध करवाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए तीस से अधिक वाटर एटीएम में से कई बंद पड़े हैं। एनएच-तीन में कॉलेज के बाहर और बीके अस्पताल में वाटर एटीएम के नहीं चलने से लोग पेयजल के लिए भटक रहे हैं। उन्हें मजबूरन महंगे पानी की बोतल खरीदनी पड़ रही है।एटीएम से पानी दो रुपये में एक बोतल पानी मिलता है। कई बार इन एटीएम को शुरू करने के लिए स्थानीय लोगों ने नगर निगम से शिकायत की, लेकिन नगर निगम के अधिकारी इन्हें चालू नहीं करवा रहे हैं। नगर निगम ने बीते पांच साल में 30 से अधिक पानी के एटीएम शहर के विभिन्न इलाको में निजी कंपनियों के माध्यम से लगवाए थे ताकि लोगों को सस्ती दर पर स्वच्छ आरओ का पानी मिल सके। इनमें से अधिकांश एटीएम पानी की कमी के कारण अधिकांश समय बंद है...