जौनपुर, मार्च 12 -- जौनपुर, संवाददाता। कल्चरल क्लब एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग की ओर से पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय संस्कृति और योग के साथ संस्कृति के संरक्षण विषयक सत्रों का आयोजन हुआ। संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित कार्यशाला संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन, प्रदर्शन, दस्तावेजीकरण पर आधारित है।इलाहाबाद विश्वविद्यालय से आए डॉ. धनंजय चोपड़ा ने कहा कि लोक संस्कृति मानव मूल्यों पर आधारित है। यदि आपके जीवन में मूल्य नहीं है तो जीवन व्यर्थ है। उन्होंने कहा न्यू मीडिया के दौर में लोक कलाओं और किताबों से जुड़े रहे तभी रच पाएंगें। उन्होंने कहा कि लोक कलाकारों के पास जो स्मृतियां है उसका दस्तावेजीकरण करें। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि योग हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अ...