गाजीपुर, फरवरी 23 -- भांवरकोल। बिहार की राजधानी पटना से चलकर अयोध्या जा रहे विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय संगठन मंत्री मिलिंद पराडें व बिहार के क्षेत्रीय संगठन मंत्री आनंद का पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हैदरिया ग्राम के पास कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण पहनाकर स्वागत किया। दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं का आवाह्न करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार रहें। ताकि राम के अस्तित्व को नकारने वाले राजनेताओं एवं उनके राजनीतिक एजेंडे का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर हिन्दुओं को बांटने का कुचक्र रचने वालों से सावधान रहें ताकि उनके मंसूबे सफल न हो सके। इस मौके पर नरायण, दयाशंकर तिवारी, राजेश मिश्रा, अमन, अजय, हरिमोहन, अमित अग्रवाल, प्रदीप, श्रीनरायण, आशीष पटेल आदि रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...