बुलंदशहर, अप्रैल 3 -- लोकसभा चुनावों में मतदान कराने के लिए जिले में कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। नगर के केंद्रीय विद्यालय को प्रशिक्षण स्थल बनाया गया है। छह अप्रैल तक प्रशिक्षण चलेगा। हापुड़ व गाजियाबाद में भी मतदान कराने के लिए कार्मिक भेजे गए हैं और इनका भी प्रशिक्षण जिले में चल रहा है। 72 मास्टर ट्रेनरों द्वारा कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। जिसके चलते कार्मिकों को मतदान संबंधित प्रशिक्षण कराया जा रहा है। 13,379 कार्मिक मतदान के लिए लगाए गए हैं पहले चरण में पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कराया जाएगा जो छह अप्रैल तक संचालित होगा। पहले दिन दो पालियों में 2400 कार्मिकों को बुलाया गया था। इसमें एक पाली में 1200 तो दूसरी में भी इतने शामिल हुए जबकि कुछ कार्म...