नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- इंफिनिक्स का नया स्मार्टफोन Infinix Note 40 Pro भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। फोन के लॉन्च से पहले, इसके लॉन्च डे के अर्ली-बर्ड ऑफर्स की डिटेल सामने आ गई है। फोन में 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट और 108MP कैमरा है। चलिए एक नजर डालते हैं फोन पर मिलने वाले अर्ली बर्ड ऑफर और इसके स्पेसिफिकेशन पर...खुल गया Infinix Note 40 Pro के अर्ली बर्ड ऑफर का राज Infinix Note 40 Pro सीरीज में दो डिवाइस हैं, पहला Note 40 Pro और दूसरा Note 40 Pro+। ये डिवाइस 20W "मैगचार्ज" वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, ठीक मैगसेफ तकनीक के समान जो हमने iPhones पर देखी है। इनफिनिक्स के पास इस कार्यक्षमता को पूरा करने के लिए उत्सुक खरीदारों के लिए एक अर्ली बर्ड ऑफर है। यह भी पढ़ें- अब Rs.6910 सस्ता हुआ iP...