अल्मोड़ा, अप्रैल 27 -- अल्मोड़ा। जिले के ग्रामीण इलाकों में एक महीने से पेयजल की किल्लत बनी हुई है। करोड़ों रुपये की पेयजल योजनाएं धरासाई हो गई हैं। इन योजनाओं से लोगों को एक बाल्टी पानी तक नहीं मिल रहा है। शनिवार को जल संस्थान ने संकट ग्रस्त सनयाड़ी, शीतालखेत, लमगड़ा, भैटुली, नगरखान, डाबरी, क्वैटी, बरतोली, जैंती समेत कई ग्रामीण इलाकों में टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...