शामली, फरवरी 9 -- शहर के वीवी इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के गांव सिंभालका में चल रहे सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेविकाओं द्वारा स्कूल परिसर मे साफ सफाई कर श्रमदान किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की जानकारियां भी दी गई। गुरूवार को शिविर का शुभारंभ सीडीओ विनय कुमार तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डा. अनुराग शर्मा, अमरपाल सिंह, नरेंद्र शर्मा ने किया। सीडीओे विनय कुमार तिवारी ने कहा कि लक्ष्य को निर्धारित करके जीवन में किसी भी व्यक्ति को काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवावस्था जीवन की सर्वश्रेष्ठ अवस्था है। जिसमें व्यक्ति अपनी उच्च ऊर्जा का इस्तेमाल करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन में जिस काम को भी करें। उसको पूरे समर्पण और संकल्प के साथ करें। उसमें कोई भी ख...